Prime Minister Narendra Modi on Saturday paid tribute to former PM Morarji Desai on his 124th birth anniversary, recalling his principle-based politics. Morarji Desai Born in Bulsar district of Gujarat in 1896, Desai was the prime minister between March 1977 and July 1979. Janata Party leader Desai had succeeded Indira Gandhi as the prime minister.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की 124वीं जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात के भदेली में हुआ था। मोरारजी भाई देसाई भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की पहली गैर कांग्रेसी सरकार का नेतृत्व किया था। वो 1977 से लेकर 1979 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। मोरारजी देसाई एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न एवं पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया है।
#MorarjiDesaiBirthAnniversary #PMModi